भारी जनसमर्थन के साथ राजकुमार भारद्वाज ने दाखिल किया नामांकन

रिपोर्टर-मनी टंडन
सक्ती। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है। इसी कड़ी में, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए ओड़ेकेरा क्षेत्र क्रमांक 09 से प्रत्याशी राजकुमार भारद्वाज ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक उनके साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी उत्साह चरम पर पहुंच गया।
नामांकन से पहले राजकुमार भारद्वाज ने अपने समर्थकों के साथ एक भव्य रैली निकाली, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहूंगा और जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दूंगा। यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता का चुनाव है।
नामांकन के दौरान राजकुमार भारद्वाज ने अपने समर्थकों और स्थानीय नागरिकों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वे हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेंगे।
चुनाव के मद्देनजर जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। हर प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार में जुट चुका है। ऐसे में राजकुमार भारद्वाज की यह दमदार उपस्थिति चुनावी समीकरणों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है।