मां शारदा देवी प्रबंध समिति गौशाला में पशुपालन एवं पशु कल्याण माह अंतर्गत जिला स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर

न्यूज़ रिपोर्टर अभिषेक सिंह
मैंहर -मां शारदा देवी प्रबंध समिति गौशाला में पशुपालन एवं पशु कल्याण माह अंतर्गत जिला स्तरीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशुपालन एवम डेयरी विभाग जिला मैहर द्वारा किया गया जिसमें से 775 पशुओं में मुंह पका रोग का का टीकाकरण किया गया तथा 138 पशुओं को डी वार्मिंग एवं 40 पशुओं का उपचार किया गया। उपसंचालक पशुपालन एवम डेयरी डॉ पीके द्विवेदी , वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन डॉ कुंवर दीप सिंह , एवीएफ़ओ अतुल पटेल , एसके सिंह तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा शिविर में सहभागिता की गई।*