सेवानिवृत्ति पर स्टॉफ साथियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान

रिपोर्ट – राजेश बिजोनिया
सोनकच्छः-शुक्रवार को पशु चिकित्सालय सोनकच्छ में पशु परिचारक के पद पर पदस्थ चंदरलाल परमार निवासी ग्राम घटिया भाना की अर्द्ववार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सम्मान किया गया। उक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थानीय डांक बंगला रोड़ स्थित रेस्ट हाउस पर सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि गंगासिंह सोलंकी देवास थे। अतिथि के रूप में डॉ. अभय मोहते, जे.पी. दायर, डॉ. महेन्द्रसिंह, डॉ. संजय वर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी.एस.ए. प्रभारी डॉ. साधना वर्मा ने की। कार्यक्रम में सोनकच्छ विकासखण्ड़ के अलावा भौरासा, पीपलरावां सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे। स्टॉफ साथियों की ओर अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त हुए परमार को राधा-कृष्ण की तस्वीर स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंटकर, सांफा बांधकर व पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त हुए परमार ने वर्ष 1989 से पशु चिकित्सालय में 35 वर्षो तक अपनी सेवा दी है वे देवास, खांतेगाव, सोनकच्छ में पदस्थ रहकर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए सेवा से निवृत्त हुए है। इस अवसर पर डॉ.एस. मोतीसिंह, डी.एस. मालवीय, डॉ. दुर्गाशंकर मालवीय, डॉ. रितेश नागर, मायावती बामनिया, रेवारामजी, सुरेन्द्रसिंह, अजाबसिंह सेंधव, शुभम जायसवाल, सतीशजी, देवकरण, ललित नामदेव, सुरेन्द्रसिंह सेंधव, हिन्दूसिंह ठाकुर, लोकेन्द्रसिंह सहित अन्य स्टॉफ साथी मौजूद थे। पूर्व में ग्राम बीसाखेड़ी केन्द्र से डॉ. जे.पी. सिंदल सेवानितृत्त हुए थे जिनका भी अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मानसिंह सोलंकी ने किया।
फोटो संलग्नः-01