सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में आरक्षक ने बेटियों के साइबर अपराध से बचने के बताए टिप्स।

रिपोर्टर किशन कुशवाहा
घुवारा//गुरुवार की दोपहर घुवारा में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में भगवां पुलिस आरक्षक फूलसिंह लोधी ने सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान के तहत अध्ययनरत बेटियों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए। अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करने से बचने की समझाइश दी।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य बी एल प्रजापति के साथ स्टॉप मौजूद रहा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी टिंकू गोसावामी एवं आरक्षक फूलसिंह लोधी उपस्थित रहे।
संस्था के प्राचार्य एवं स्टॉप के द्वारा सभी अतिथियों का माला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया और कार्यक्रम को गति दी गई।
समाजसेवी टिंकू गोस्वामी ने बताया कि साइबर अपराधों व इंटरनेट सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहना है, जिससे सभी निडर होकर इंटरनेट का उपयोग कर सकें।
उन्होंने कहा कि मोबाइल में अपनी आईडी पर फोटो नहीं लगाए, मोबाइल पर अधिकृत साइट ही खोलना चाहिए। वीडियो कॉल भी उन्हीं लोगों का उठाना चाहिए जो आपके परिचित हों।
आरक्षक फूलसिंह लोधी ने कहा कि इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया के खतरे पासवर्ड सुरक्षा सहित अन्य के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा इंटरनेट के दुष्परिणामों से बचने के लिए जागरूक रहना व दूसरों को भी जागरूक करना जरूरी हो गया है।
इस कार्यक्रम में पत्रकार मुकेश यादव,शिक्षक राजेश सेन एवं स्टॉप मौजूद रहा।