लंका वासी क्रिकेट क्लब गोवर्धन ने हवेली क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से रौंदा।

रिपोर्ट सुरेश कुमार गौड़
गोवर्धन में चल रहे मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में लंका वास क्रिकेट क्लब गोवर्धन ने ने हवेली क्रिकेट क्लब गोवर्धन को 7 विकेट से राड़कर विजय प्राप्त की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हवेली क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों द्वारा लंका वासी क्रिकेट क्लब को 109 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसे लंका वासी क्रिकेट क्लब द्वारा तीन विकेट खोकर 9 ओवर में पूरा कर लिया। और हवेली क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली। लंका वास क्रिकेट क्लब की ओर से धाकड़ बल्लेबाज धीरज ने 42 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच बने। तो वही बिट्टू ने 39 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के अंत में गोवर्धन की विख्यात कलाकार नरेश स्वामी द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के आयोजक राहुल मुखिया भूरा कौशिक कान्हा स्टार मुनमुन ठाकुर मोनू शर्मा मोहित शर्मा राघवेंद्र लाली पूर्व क्रिकेटर दद्दा शर्मा सुरेंद्र कौशिक आदि उपस्थित रहे