जिला अध्यक्ष संदीप भाऊ मोहोड़ ने किया भूमि पूजन

रिपोर्टर धीरज सिंह चंदेल
सौसर विधानसभा के ग्राम तिनखेडा में ₹10 लाख की लागत से स्टॉप डेम निर्माण कार्य का पांढुर्णा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप मोहोड जी ने भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर सौसर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भुते जी, वरिष्ठ नेता मोरेश्वर मर्सकोले जी, सरपंच श्री हरि धुर्वे जी, विवेक गायकवाड़,वामन भुतेजी,नरेंद्र घंगारे,प्रभाकर भूते, गुणवंता वंजारी, अमोल भूते,सूरज भूते, नरेंद्र पचघरे,एवं ग्रामवासी उपस्थित थे