जिले के रक्तदाता को व्यापारि संगठन ने किया सम्मानित

रिपोर्टर आदित्य पांडे
सारनी|बैतूल जिले के सर्वश्रेष्ठ रक्त वीर रक्तदाता शैलेंद्र बिहारिया को जिले के एक नगर घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ के द्वारा समस्त व्यापारी संगठन की ओर से सम्मानित किया गया शैलेंद्र बिहारिया शिक्षक के रूप में भीमपुर में कार्यरत हैं शैलेंद्र बिहारीया के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें अभी तक शैलेंद्र बिहारीया ने लगभग 6000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र कर लोगों को सहायता पहुंचाई है ,वहीं शैलेंद्र बहरिया स्वयं 50 बार से अधिक रक्तदान कर चुके हैं शैलेंद्र बिहारिया सिकलसेल,थैलेसीमिया,जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज को तत्काल रक्त की व्यवस्था कर मदद करते हैं ,शैलेंद्र बिहारया के इस पुनीत और परोपकारी कार्य के लिए व्यापारी कल्याण संघ घोड़ाडोंगरी ने अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष तोशन गावंडे ने बताया कि व्यापारी कल्याण संघ समय-समय पर परोपकारी व समाज सेवा में लगे हुए वह अच्छे कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जिसके तहत बैतूल के शैलेंद्र बिहारीया को मंच से सम्मानित किया गया यह सम्मान घोड़ा डोंगरी नगर परिषद अध्यक्ष सारणी एसडीओपी व थाना प्रभारी,स्थानीय तहसीलदार के द्वारा शैलेंद्र बिहारी को दिया गया कार्यक्रम में शासन प्रशासन व नगर के वरिष्ठ जनों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे शैलेंद्र बिहारीय ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों को करना चाहिए रक्तदान से लोगों को जीवनदान मिलता है घोड़ाडोंगरी युवा कलचुरी कलार समाज ने अपने समाज को गौरांवित करने वाले शैलेंद्र बिहारीय को समाज मित्रो ने बधाइयां दी ।