100 डायल ने मानसिक रूप से पीड़ित महिला को घर वालों से मिलवाया

रिपोर्टर राजकुमार प्रजापत
पुलिस थाना बेड़िया हमारे रिपोर्टर को चर्चा में बताया 100 डायल मे ड्यूटी स्टाफ आरक्षक 336 दूल सिंह चौहान पायलट ललित धनगर दिनांक 13 /2/ 2025 मानसिक रूप से पीड़ित महिला घर से बिना बताए दोपहर 1:00 बजे कहीं चली गई ग्राम डब्बड में मानसिक रूप से पीड़ित अज्ञात महिला का इवेंट प्राप्त हुआ ड्यूटी स्टाफ आर दुलेसिंह चौहान पायलेट ललित धनगर द्वारा मौके पर पहुंच कर कर मानसिक रूप से पीड़ित महिला से पूछताज़ करने पर महिला द्वारा कोई भी पता ठीक से नहीं बताने पर बाद मैं महिला के पास बेग में रखी डायरी में लिखे रिश्तेदार के नम्बर पर कॉल करने पर महिला का पता लक्ष्मी बाई पति गौरीशंकर निवासी सनावद का होना बताया बाद मैं महिला के लड़के से संपर्क करने के बाद महिला के लड़के तुषार को मौके पर बुला कर मानसिक रूप से पीड़ित महिला को उनके लड़के से मिलवाया उनके लड़के और परिवार वालों ने डायल 100 स्टॉप और और पायलट का आभार व्यक्त किया