लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने का जिले में किया जा रहा नवाचार

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट:कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की पहल पर जिला प्रशासन सिवनी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित महिला हितग्राही को अटल पेंशन योजना से जोड़कर जीवन पर्यंत स्वालंबी बनाने के उद्देश्य से ‘मिशन जीवन पर्यन्त” प्रारम्भ किया गया है। इस नवाचार से जिले की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिला हितग्राहियों के भारत सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ से जुड़ने से जीवन पर्यंत लाभ प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से हितग्राही को 60 वर्ष की आयु तक मासिक आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होते रहेगी। इसके पश्चात अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष के पश्चात आजीवन पेंशन प्राप्त होगी।महिला बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर सुश्री जैन के मार्गदर्शन में मिशन जीवनपर्यन्त अन्तर्गत आज दिनांक तक 19110 हितग्राहियों के आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्राप्त कर बैंक में जमा कराये गये है। इनमें से 10244 आवेदन बैंक द्वारा पंजीकृत किये जा चुके है। इसी तरह बैंकर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आयोजित कर कुल 11042 हितग्राहियों को का सीधा पंजीकरण कराया गया है। इस प्रकार कुल 21286 लाड़ली बहना हितग्राहियों को अटल पेंशन योजनान्तर्गत पंजीकृत किया गया है।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मिशन जीवन पर्यंत द्वारा 21 से 40 वर्ष आयु की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही को अटल पेंशन योजना से जोड़े जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। अटल पेंशन योजना में आयु अनुरूप 42 रूपये से 291 रूपये की मासिक प्रीमियम जमा करनी होती है तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत हितग्राही को 1000 से 5000 हजार रूपये की पेंशन प्रतिमाह प्राप्त होती है। जिला प्रशासन द्वारा अधिकतम हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए लगातार कैंप आयोजित कर लक्षित हितग्राहियों को प्रोत्साहित कर पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित 21 से 40 वर्ष आयु की हितग्राहियों को भविष्य की सुरक्षा की दृष्टि से मिशन जीवनपर्यन्त से जुड़कर अटल पेंशन योजना में अपना पंजीयन कराने की अपील की गई है।