आव्या स्कूल में छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई। गुरूवार के दिन आव्या पब्लिक काॅन्वेंट हाईस्कूल में छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल अस्पताल से आये डाॅ. नीतीश दुबे ने बताया कि इस स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देष्य बच्चो में चार प्रकार की परेषानियो की जांच करना है। बच्चो मे कुछ प्रकार के रोग समूह बेहद आम है यदि इनकी शुरूआती पहचान कर ली जाये तो उपचार संभव है। इन परेषानियो की शुरूआती जांच और उपचार से रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। संचालक अमित दुबे ने बताया कि स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण का मकसद, बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करके उनकी समस्याओं का समय पर पता लगाना और उनका इलाज कराना है। इससे बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण से मानसिक स्वास्थ्य की जांच करके तनाव, चिंता, या अवसाद के लक्षणों का पता लगाने में मदद मिलती है। बच्चों को नियमित शारीरिक गतिविधि के महत्व और फ़ायदों के बारे में जानकारी मिलती है। इस अवसर पर प्राचार्य राजेश तिवारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।