राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश जारी

रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 परीक्षा 16 फरवरी 2025 को ओएमआर पद्धति से प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक परीक्षा केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह एवं शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में आयोजित की जायेगी
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी को संयुक्त कलेक्टर ने प्रेषित पत्र में कहा है कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने हेतु परीक्षा 16 फरवरी 2025 को प्रात: 08 बजे से परीक्षा केन्द्रों पर एक-चार की पुलिस गार्ड (एक महिला पुलिस बल सहित) तैनात किये जाने हेतु संबंधित को आदेशित किया जाये।
संयुक्त कलेक्टर ने अधीक्षक यंत्री, म.प्र.वि.वि.कं.लि. दमोह से कहा है कि परीक्षा के निर्वाध संचालन हेतु परीक्षा 16 फरवरी 2025 को प्रात: 06 बजे से जिला कार्यालय दमोह, कोषालय दमोह तथा नियत परीक्षा केन्द्रों पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाई रखी जाये
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन से कहा है कि आयोजित परीक्षा में सम्मिलित किसी अभ्यर्थी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाने की स्थिति में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु एक मेडीकल टीम चिकित्सक, एम्बुलेंस तथा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा सहित परीक्षा केन्द्र क्रमांक 15/3 शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में परीक्षा 16 फरवरी को प्रात: 08 बजे से परीक्षा समाप्ति तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये,,