Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्राम शिविर संपन्न

रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा

निवाली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत पद्मश्री स्व. कांता बहन त्यागी शासकीय महाविद्यालय निवाली, जिला बड़वानी की रासेयो इकाई का का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम वझर में आयोजित किया गया । शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर हुई । कार्यक्रम अधिकारी प्रो. चाँदनी गोले ने बताया कि इन सात दिवसों में स्वयंसेवकों द्वारा हाई स्कूल ग्राम वझर में निवासरत रहते हुए गाँव में जन जागरूकता संबंधी कई गतिविधियों में भाग लिया गया । जिसमें प्रातः कालीन जागरण पश्चात् उठ जाग मुसाफ़िर भोर भई अब रैन कहाँ जो सोवत है भजन के साथ पूरे गाँव में प्रभात फेरी निकाली गई और यह संदेश दिया गया कि प्रातः काल जागकर अपने कर्म की ओर प्रवृत्त होने तथा योग, ध्यान एवं प्राणायाम करने से स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखा जा सकता है । परियोजना कार्य के अंतर्गत शिविरार्थियों द्वारा गाँव के सार्वजनिक स्थलों जैसे विद्यालय भवन, पंचायत भवन, मुख्य सड़क मार्ग, मंदिर परिसर आदि की साफ सफाई की गई । वहीं देवड़ा फल्या में की सड़क के गढ्ढों में मुरूम भरकर उसका समतलीकरण किया गया शिविर की थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर आधारित गतिविधियों के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल से अवगत कराया गया और डिजिटल उपकरणों के प्रयोग के समय सतर्कता एवं सावधानी बरतने संबंधी जागरूकता कार्य किया गया । स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति आदि रैलियाँ निकालकर जन जन को जागरूक किया गया । वहीं सर्वे कार्य के अंतर्गत साक्षरता, शाला त्यागी बच्चों का अध्ययन, पेयजल के विभिन्न स्रोत, ग्रामीणों के व्यवसाय, घरों में शौचालय की सुविधा आदि से संबंधित सर्वे कार्य किया गया । इन सात दिवसों में आयोजित विभिन्न बौद्धिक सत्रों में कई विद्वानों के मार्गदर्शन शिविरार्थियों को प्राप्त हुआ । जिनमें राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ.आर. एस. मुझाल्दा, (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रकाश गढ़वाल आभासी मंच से जुड़े), अग्रणी महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रणजीत सिंह मेवाड़े, निवाली के तहसीलदार राहुल सोलंकी, उद्यमिता विकास केंद्र बड़वानी के जिला समन्वयक अरविंद चौहान, नगर परिषद निवाली के सीएमओ रूपसिंह सोलंकी, वाइस सीएमओ केतराम ब्राह्मणे, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सोनी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनय सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चतर सिंह पटेल, ग्राम पंचायत वझर सरपंच माना सिसोदिया, उप सरपंच हीरालाल पिपलोदे, कमलेश, पिपलोदे, हाई स्कूल प्राचार्य प्रवीण भालसे, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय जैन, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. के. तावड़े, , जन अभियान परिषद से संतोष सेनानी, दीपक झारिया, आनंद खोटे, श्री विशाल सूर्यवंशी, डॉ. फूलचंद किराड़े, डॉ. जी. आर. मोरे, डॉ.सुल्तान मोरे, प्रो.अनारसिंह किराड़े, डॉ.प्रताप सिंह बरड़े, डॉ. सुधा टेटवाल, डॉ. शारदा खरते आदि शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश दांगी के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाली के डॉ. शुभम आवासिया एवं उनकी द्वारा टीम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें शिविरार्थियों में सिकल सेल, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डिजिटल जागरूकता, बाल विवाह जागरूकता, नशा मुक्ति आदि से संबंधित नाटक सहित भजन, लोकगीत व देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य, आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। अंतिम दिवस की पूर्व रात्रि में कैंप फायर का आयोजन किया गया । सातवें दिवस जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनय सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि चतर सिंह पटेल एवं उप सरपंच हीरालाल पिपलोदे आदि के आतिथ्य में समापन सत्र एवं प्रमाण पत्र वितरण कर विदाई के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने इस उद्देश्य के साथ अपने घर की ओर वापसी की कि यहां से जो कुछ भी सीख कर जा रहे हैं, उसे जीवन में उतारेंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक होने के नाते एक बेहतर समाज एवं बेहतर राष्ट्र बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे । कार्यक्रम का संचालन प्रो.चाँदनी गोले ने किया एवं अंत में सभी के प्रति आभार डॉ. के. तावड़े ने व्यक्त किया ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!