छत्तीसगढ़ी फिल्म की खूबसूरत अदाकारा अनुपम सोनी

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
रायपुर (जांजगीर चांपा)
छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत में बिजली गिरने आ रही है बेहतरीन अदाकारा अनुपम सोनी कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपने मेहनत के बलबूते अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अनुपम सोनी इन दोनों एक बार फिर से चर्चा में चल रही है।
समस्त सीनियर दर्शकों को बताते हुए यह हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक और जबरदस्त फिल्म आ रही है छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्म तोर मया के चिन्हा जो कि छत्तीसगढ़ के समस्त जिले में यह मूवी देखने को मिलेगा इस फिल्म में अनुपम सोनी जी ने अपने फैंस के समक्ष एक अलग एक नए अंदाज में बेहतरीन अदा का रोल निभाते हुए नजर आएगी जो दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं पूरी यूनिट इनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
अनुपम जी एक एक्टिंग ही नहीं डांसिंग में भी माहिर है साथ ही खेल कूद और पढ़ाई में भी अव्वल नंबर में इसका नाम आता है और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी है और कई क्षेत्रों में अपनी टैलेंट स्कूल कॉलेज में प्रदर्शित करते आई हैं इनकी पढ़ाई अभी भी जारी है।
अनुपम सोनी खास तौर से भिलाई जिला दुर्ग की रहने वाली है जो एक अच्छे परिवार से ताल्लुकांत रखती है विडंबना यह है कि अनुपम जी के घर परिवार में माता-पिता के इकलौती संतान है इसलिए की इनके भाई नहीं है जिसके कारण घर की सारी जिम्मेदारी एवं सब को खुश रखना अपनी मेहनत से कुछ अलग ही नाम कर जाने की इच्छा रखने वाली इस बेटी के लिए नारी शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत अनुपम सोनी एक अपनी अलग पहचान बन चुकी है इसलिए कि परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आती है।
अनुपम जी को इस फिल्म में बेहतरीन रोल दिया गया है जिसके अंतर्गत इनकी अलग छवि बन गई है अनुपमा का कहना यह भी है कि सारी जिम्मेदारी होने के बावजूद भी कुछ आगे कर गुजरने की बात आती है जिसके अंतर्गत अच्छे-अच्छे कार्य के लिए ऑफर इन्हें दिया जा रहा है जो आगे चलकर उनकी सपनों को साकार करेंगे यह हम ऊपर वाले से दुआ मांगते हैं।
पम सोनी जी को किसी भी प्रकार की रोल दे दी जाती है तो उसे बखूबी निभा जाती है और अच्छे ढंग से प्रस्तुत भी करती हैं इनकी खूबसूरती ही चार चांद लगा देती है फिल्मों में।
इस फिल्म की दूसरी हीरोइन है रंभा ध्रुव जो कि इस फिल्म में काम की है और इनकी उम्र अभी 21 साल की है और इनका कहना यह है कि 16 साल की उम्र में मैं इस लाइन में काम करना स्टार्ट हुआ है बचपन से ही एक्टिंग में इंटरेस्ट था जिसके चलते मुझे आज फिल्मों में काम करने के लिए सुनहरा अवसर मिला है।
रंभा ध्रुव एक बेहतरीन अदाकारा है जो की बिलासपुर की रहने वाली है और बेहतरीन रोल की है इनका कहना है कि मैं लगभग 30 एल्बम में काम किए हैं पांच शॉर्टकट की फिल्मों में काम की हूं दो फुल मूवी में साइड रोल का काम की हूं और हाल ही में मेरा भीमा मूवी में शूटिंग चल रहा है यह उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा।
इनके द्वारा आदा की हुई शॉर्ट फिल्में है वह फिल्में है निम्न प्रकार से B Aफेल समाज एक संदेश दहेज के लालच यह शॉर्ट मूवी फिल्में है इनकी जिसमें बेहतरीन अदा करते हुए नजर आई है।
अब देखना यह होगा कि इस फिल्म की रिलीजिंग डेट है 2 फरवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगी और इस फिल्म के गाने भी खूबसूरत हैं कानों में रस घोलने वाले हैं हर गाने इसके काफी संगीत में गाने हैं।
हमारे रिपोर्टर का कहना यह है कि एवं प्रमोटर का कहना है कि जब-जब छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण होता है प्रदर्शन होता है तो उसके पहले उनकी भूमिकाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है जिसके अंतर्गत इस फिल्म के प्रमुख पात्रों का विश्लेषण किया जाता है विश्लेषण में इसे साक्षात्कार लिया जाता है साक्षात्कार में इनके द्वारा जो भी वक्तव्य दिया जाता है उसे जनता के बीच में साझा किया जाता है जिससे जनता को यह जानकारी मिले की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में क्या हो रहा है कौन-कौन सी फिल्में बन रही है कौन-कौन हीरो हीरोइन है हीरो हीरोइन का मुख्य पात्र क्या होता है इस चीज की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा जारी किया जाता है प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिसे रिपोर्टर जनता के समक्ष रखता है।
वैसे हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म प्रमोटर भी हैं जो की फिल्मी इंडस्ट्री की पाल-पाल की खबर रखते हैं और जनता के बीच में साझा करते हैं उनके द्वारा दिए गए वक्तव्यों का।
आज की दुनिया में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिसे जनता तक ले जाया जाता है अब देखना या होगा कि कैसे किस तरह से इस फिल्म को सुपर डुपर हिट किया जाएगा कि नहीं यह तो ऊपर वाले ही जाने।
वैसे आज तक के जितनी भी छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्में बनाई गई है जिसमें छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति परंपरा रीति रिवाज एवं पारंपरिक वेशभूषा से संबंधित जानकारी को सिनेमा दर्शकों के बीच में साझा किया जा रहा है जिसका सही रूप में पदार्पण हो रहा है यह हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी गौरव की बात होती है