नगर पालिका परिषद पेंड्रा में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान की जीत

रिपोर्ट जयंत पाण्डेय
पेंड्रा नगरीय निकाय चुनाव 2025 के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद पेंड्रा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जालान पुनः निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर जीत हुई है तो वही दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इसके अलावा तीसरे में भाजपा के प्रत्याशी रहे हैं। वही जीत पर समर्थकों ने ढोल नगाड़े एवं फटके फोड़कर खुशियां मनाएं है।
पेंड्रा के इतिहास में पहली बार हुआ है जिसके कोई प्रत्याशी दुबार नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष रूप के जीत हासिल कर अध्यक्ष बने हे पेंड्रा के नगर पालिका की जहां तत्काल में अध्यक्ष रह चुके राकेश जलन एक बार फिर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की है। जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज तिवारी को 196 वोटो से हराकर जीत प्राप्त की है। वही हम आपको बता दे की निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान को 3159, तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज तिवारी को 2960, भाजपा प्रत्याशी रितेश फरमानिया 2855, निर्दलीय प्रत्याशी डीवन राठौर को 99, नोट 70 मत प्राप्त हुए है। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने ढोल नगाड़े एवं पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई। साथ ही पेंड्रा नगर पालिका में भाजपा के सात, कांग्रेस के छह, निर्दलीय दो पार्षदों ने जीत हासिल की है।।