न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक जैन ने शिविरार्थियों को दी प्रेरणादायक सीख।

महेन्द्र पाटोदा
कसरावद- प्रियदर्शिनी हायर सेकेण्डरी स्कूल बोरावां द्वारा ग्राम मुलठान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक जैन ने छात्रों को अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के मूल्यों पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को समाज सेवा की भावना को आत्मसात करने की सीख दी। इस अवसर पर अकिल खान पैरालीगल वालंटियर, अधिवक्ता रुपेश पाटीदार, संजय शर्मा शिक्षक, शासकीय मा. वि. सायता, डॉ. सुरेश आवासे जिला संगठक अधिकारी, रासेयो और आकाशवाणी के सेवानिवृत्त कलाकार तोताराम कन्हैयालाल आमोदे एवं प्राचार्य डॉ नितिन मिश्रा उपस्थित रहे। सभी आमंत्रित अतिथियों ने छात्रों के समर्पण और अनुशासन की सराहना की। प्राचार्य डॉ. नितिन मिश्रा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव ने सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. नितिन मिश्रा, उपप्राचार्य संजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ समन्वयक चेतन पटेल एवं एनएसएस अधिकारी योगेश खेड़े के मार्गदर्शन में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य संजेश कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागी छात्रों को उनके सहयोग और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। शिविर की सफलता ने समाजसेवा की दिशा में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। सात दिवसीय शिविर के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों और एनसीसी अधिकारी श्री योगेश खेड़े का विशेष योगदान रहा। शिविर में प्रियदर्शिनी हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरावा के कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। आयोजकों ने विद्यार्थियों के समर्पण और उत्साह की सराहना की ।