चंद्रवंशी, क्षत्रिय खाती समाज, आष्टा छात्रावास/धर्मशाला निर्माण समिति की बैठक में अनेक निर्णय।

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
आज आष्टा, चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज छात्रावास/धर्मशाला निर्माण समिति के संचालक मंडल के बैठक,22 में से 20 संचालकों की उपस्थिति में सम्मापन्न हुई,सर्वप्रथम भगवान श्री जगदीश के छायाचित्र पर ,समिति अध्यक्ष श्री जगदीश पटेल,एवं सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ की,सचिव बी.एस. वर्मा एडवोकेट ने पिछले वर्ष का आयव्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए,संचालक मंडल को ,राज्यसभा सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा प्रदत्त रु.5 लाख की राशि समिति को प्राप्त हो गई है।अध्यक्ष ता,कर रहे,समिति अध्यक्ष श्री जगदीश पटेल ने उक्त राशि से निर्माण कार्य करवाने से पूर्व भूमिपूजनहेतु श्री दिग्विजय सिंह जी से मिलकर तिथि निर्धारित करना,तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी (मान. विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष)भूमिपूजन कार्यक्रम में आमंत्रित करने की बात रखी।
सभी ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की।
आज की बैठक में छात्रावास/धर्मशाला निर्माण समिति में 4 सदस्यों ने रुपये51000/- 51000/-हजार देने की घोषणा की एवं, श्री महेंद्र कुमार पटेल पूर्व सरपंच मानाखेड़ी ने पूर्व में 31 हजार की राशी ,श्री महेश जी चौधरी सेवदा ने 33000/-की राशि,बद्रीप्रसाद वर्मा ने रु,16000/-तथा श्री संजय वर्माजी पटवारी ने,15000/-की राशि समिति को प्रदान कर दी है।अध्यक्ष श्री जगदीश पटेल एवं सदस्यों ने चारों सदस्यों का पुष्पमाला से स्वागत किया। बैठक में संचालकगण सर्वश्रीडी. पी.वर्मा कोषाध्यक्ष, डॉ, रतनसिंह जामलिया, देवनारायण पटेल चामसी,धारासिंह पटेल पूर्व जनपद अध्यक्ष, अर्जुनसिंह पटेल मानाखेड़ी,भगवतसिंह पटेल मैना, कैलाशनारायण पटेल,जनपद सदस्य भीलखेड़ी,धनश्याम पटेल,डायमंड टायर,अनारसिंह वर्मा,महेश जी करमोदिया,पूर्व सरपंच बेदाखेड़ी,सहसचिव गलतान सिंह वर्मा सेवदा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री नन्नूलाल कासन्या,एवं लखनसिंह जामलिया,सरपंच कल्याणपुरा आदि उपस्थित रहे,बैठक सौहाद्रपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।बैठक का संचालन सचिव बी.एस. वर्मा ने तथा आभार डी.पी.वर्मा ने व्यक्त किया।