दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला कांग्रेस ने कलेक्टर एसपी को दिया ज्ञापन बोले दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में 11 वर्षीयदिव्यांग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने सख्त कार्रवाई की मांग की गई जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी आदित्य मिश्रा को ज्ञापन देकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग घटना के अनुसार 1 फरवरी पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया 2 फरवरी खून से सनी बच्ची संजय नगर के जंगल में परिजन को मिली थी इसके बाद 3 फरवरी को उसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 7 फरवरी को रात 10:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई इस घटना से पूरे क्षेत्र में भाई और आक्रोश का माहौल है जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने इस घटना को समाज और प्रशासन पर कलंक बताया कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि जिले में एक दिव्यांग बालिका सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिकों की सुरक्षा क्या हाल होगा कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह उग्रवाद आंदोलन करेंगे इस दौरान पूर्व विधायक राम प्रसाद डांगी, पूर्व विधायक हेमराज कलपौनी, पूर्व विधायक रामचंद्र डांगी,पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे