छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत जमकुंडा का उप सरपंच बेवजह आदिवासी महिला सरपंच को करता है परेशान

रिपोर्ट सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत जमकुंडा के उप सरपंच राकेश खरे कलेक्टर एसपी दोनों से लिखित शिकायत हुई उक्त शिकायत पूर्व जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रकाश कुमरे ने की है शिकायत में बताया गया की पंचायत में महिला सरपंच है जिन्हें मात्र अपने स्वार्थ के लिए नित्य परेशान करता है पंचायत में चल रहे हर काम में रुपया मांगता है ना देने पर झूठी शिकायत करता है प्रकाश कुमरे ने जिलाधीश (कलेक्टर) एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा (एस पी) दोनों से शिकायत की जांच कर दोषी पर कार्यवाही हो ऐसा आग्रह किया। शिकायत में प्रकाश कुमरे ने बताया कि उक्त उप सरपंच आदिवासी समाज की भावना को जहां ठेस पहुंचाता है, वही मात्र अपने स्वार्थ के लिए पंचायत की महिला सरपंच को प्रताड़ित करता है इतना ही नहीं पंचायत में चल रहे सभी कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करता एवं झूठी शिकायत करने की धमकी देता है पंचायत में चलने वाले सभी कार्यों में हस्तक्षेप कर अनावश्यक ज्यादा से ज्यादा राशि की मांग करता है पंचायत भवन में कुछ गमले पौधे ला लिया एवं अब उसमें से 35 हजार रूपयो की मांग कर रहा है। ग्राम पंचायत भवन में डेढ़ लाख रुपए से रंग मंच बन रहा है जिसका कार्य पूर्ण भी हो गया है ₹18000 मांग रहा है पंचायत कार्यालय में ट्रेवल विभाग में ₹500000 की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण हो रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है इस कार्य को लगने में ₹25000 खर्च हुए मांग रहा है पंचायत कार्यालय में लगभग ₹17000 में चल रहे सेट का निर्माण हो चुका है मैं खड़े होकर कार्य कराया ₹20000 मांग रहा है पंचायत क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल करने लगभग 3 लाख रुपए स्वीकृत हुए जिसमें सिर्फ चार बल्ब ₹200000 खर्च कर लगाए एवं उमरेठ निवासी ठेकेदार बघेल को 3 लाख दिला दिये बाद में ठेकेदार से ₹100000 ले लिये।
*जिलाधीश छिंदवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा को की गई शिकायत की जांच कर कड़ी कार्रवाई की की गई मांग-*
मनरेगा में फर्जी नाम जुड़वा कर उनके नाम पर राशि ले रहा है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में भूमि ना होने से मोक्ष धाम का निर्माण नहीं हो पा रहा है जो दुख की बात है किंतु गांव के लोगों को गलत जानकारी देकर आए दिन पंचायत को परेशान कर रहा है । श्री कुमरे ने शिकायत में बताया कि उप सरपंच राकेश खरे की इन हरकतों एवं कार्य शैली से समूची पंचायत त्रस्त हो चुकी है। छिंदवाड़ा जिलाधीश (कलेक्टर) और पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा (एसपी) दोनों से आग्रह किया है की जांच कर कड़ी कार्यवाही करें ताकि पंचायत में जनहित एवं निर्माण कार्य हो सके।