बीजेपी के पात्र ने जीता फरसगाँव नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव

संवाददाता- चन्द्रप्रकाश कुलदीप
छत्तीसगढ़, कोंडागाँव।
11फरवरी को हुए मतदान के उपरांत 15फरवरी को परिणाम आने के बीच जनता के साथ ही राजनेताओं में आपसी चर्चा के साथ साथ चुनाव परिणाम जनता के निर्णय को जानने का इन्तजार था। जिसमें अध्यक्ष पद में कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष मान. राज मरकाम के पति श्री उग्रेश चंद मरकाम जो कि सेवानिवृत हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थे और इनके विरुद्ध बीजेपी ने युवा और नये चेहरे के रूप में प्रशांत पात्र को प्रत्याशी के रूप खड़ा किया और बीजेपी ने 185मतों से जीत दर्ज की। नगर के 15वार्ड में से 7 पार्षद कांग्रेस के और 7 बीजेपी के पार्षद बने साथ ही एक वार्ड में पार्षद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। नगरपंचायत केशकाल में भी अध्यक्ष पद का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी ने जीता।