श्राद्ध दिवस पर गांधी जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
जिला मुख्यालय बड़वानी, के कुकरा बसाहट में स्थित, गांधी स्मारक स्थल( समाधि) श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों सहित, स्मारक स्थल पर पहुंच कर गांधी जी को दी श्रद्धांजलि। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडे एवं डॉ रंजना चौहान के मार्गदर्शन में एक विशाल रैली निकाल कर गांधी जी के नारों एवं जयकारे के साथ स्मारक स्थल तक पहुंचे समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर मौन धारण के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात कस्तूरबा ग्राम निवाली से पधारी टीम ने गांधी जी के भजन प्रस्तुत किए, साथ ही केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रशेखर चटर्जी के द्वारा किया गया। गांधी जी के जीवन के ऊपर प्रथम वक्ता के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान ने विचार अभिव्यक्त किया उसके पश्चात जिला न्यायाधीश श्रीमती सीता कन्नौज ने अपना उद्बोधन दिया, तत्पश्चात जिला केंद्रीय जेल की अधीक्षिका सुश्री तिवारी ने उद्बोधन प्रस्तुत किया, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की प्राचार्य डॉ वीणा सत्य ने उद्बोधन के दौरान गांधी जी के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। विधायक महोदय राजन मंडलोई ने गांधी जी के जीवन के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए । कस्तूरबा वनवासी कल्याण आश्रम से पधारी कस्तूरबा पुष्पा सिन्हा दीदी एवं कांता दीदी ने भी गांधी जी के ऊपर अपने विचार अभिव्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में जिला कुटुंब न्यायालय की न्यायाधीश भी उपस्थित थी। शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के सभी प्राध्यापकों ने उक्त कार्यक्रम में सहभागिता की। आदर्श महाविद्यालय से डॉ. दिनेश पाटीदार उत्कृष्ट विद्यालय से श्री जगदीश गुजराती, आशा ग्राम से आशा इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी एवं स्टाफ, कार्यक्रम में नगर पालिका के सभी गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दी तथा महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला संगठन डॉ. आर. एस मुजाल्दा ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।_