पूज्य गुरूजी अम्बाजी धाम निपानिया द्वारा हाईटाइड लाइब्रेरी का उद्घाटन

रिपोर्ट-दिपेन्द्र सिंह चौहान
प्रतापगढ़@(दंबग केसरी ब्योरो)दलोट नगर में हाईटाइड एकेडमी संस्थान के नवीन प्रतिष्ठान हाईटाइड लाइब्रेरी एवं आरेसीटीआई सेन्टर का उद्घाटन परम पूज्य गुरूजी अम्बाजी धाम सरकार निपानिया मध्यप्रदेश के कर कमलो द्वारा किया गया,परम पूज्य गुरुदेव का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया स्वागत की श्रृंखला में ईश्वर सिंह राठौर,दिग्विजय सिंह सिसोदिया,ईश्वर सिंह सिसोदिया,घनश्याम सिंह देवड़ा,तरुण जैन ,घनश्याम सिंह चौहान,महेन्द्र सिंह,मोती सिंह,मधुकांत सुथार,दीपक मेहता,बाबूलाल पाटीदार एवं दलोट नगर के अन्य प्रबुद्ध जनों ने माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर परम पूज्य गुरुदेव का स्वागत कियाI सभी नागरिक जनों के आग्रह पर गुरुदेव द्वारा उद्बोधन दिया गया,जिसमें परम पूज्य गुरुदेव ने वर्तमान पीढ़ी द्वारा मोबाइल की चिंता जनक उपयोग एवं बुजुर्गो के प्रति किये जा रहे आचरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए,सबको आगाह किया,प्रेरक प्रसंग द्वारा अभिभावकों एवं विधार्थियों को संस्कारवान पीढ़ी बनने की आशा व्यक्त की