दीप ज्योति जैविक किसान प्रोड्यूसर कंपनी को कृषि रन से किया गया सम्मानित।।

रिपोर्टर संतोष कुमार धनग
खातेगांव।।जय श्री किसान
बधाई एवं शुभकामनाएं
कृषि क्रांति अवॉर्ड 2025 ll सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री –माननीय श्री विश्वास जी सारंग एवं विद्यानिकी मंत्री माननीय श्री नारायण सिंह जी कुशवाह के हाथों से श्री दीप ज्योति जैविक किसान प्रोड्यूसर कंपनी को कृषि रत्न सम्मान से नवाजा गया यह सम्मान 10 फरवरी को भोपाल में आयोजित FPO कॉन्क्लेव कृषि क्रांति 2025 को मध्य प्रदेश में पहली जैविक शादी करने हेतु मिला l*श्री दीप ज्योति FPO से जुड़े सदस्य नीरज रघुवंशी राजेश रघुवंशी जय नारायण राय दीपक राठौर शीतल जिनोदिया माखन परमार को नवाचार जैविक खेती के लिए पुरस्कृत किया एवम दीपक सुलानिया को जैविक शादी पहली और अरुण सोनानिया को दूसरी जैविक शादी के लिए पुरस्कृत किया इस आयोजन में मध्य प्रदेश से लगभग 300 FPO ने हिस्सा लिया II
FPO द्वारा मंत्री जी को अपने जैविक उत्पात मूंग की जैविक दाल और हल्दी FPO की डायरेक्टर ज्योति राव द्वारा सप्रेम भेट की गई
इन उत्पादों की प्रशंसा माननीय मंत्री जी द्वारा मंच से की गई श्री दीप ज्योति FPO से लगभग 12राज्यों से 540किसान आर्गेनिक सर्टिफाइड जुड़े है*एवम जैविक बजार का संचालन कर रहे है
सभी किसान साथियों की मेहनत और उपभोक्ताओं के सहयोग श्री दीप ज्योति जैविक किसान परिवार को उत्कृष्ट कार्य (प्राकृतिक खेती से जहर मुक्त उत्पादन और विभिन्न स्थानों पर जैविक बाजार के संचालन ) हेतु ये सम्मान पत्र FPO से जुड़े सभी प्रकृति प्रेमी साथियों! के अथक प्रयासों का परिणाम है I आप सभी का प्रेम और स्नेह है इसी प्रकार बना रहे I धन्यवाद II
यहां सम्मान सभी जैविक किसानों को समर्पित