जिला प्रमुख चुनाव गब्बर सिंह जिला प्रमुख निर्वाचित

संवाददाता-मोहन लाल
चित्तौड़गढ़। पंचायत राज उप चुनाव 2025 के तहत जिला परिषद के जिला प्रमुख पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में भाजपा के गब्बर सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। मतदान के दौरान जिला परिषद के 25 सदस्यों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया
जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गब्बर सिंह को 21 एवं कांग्रेस प्रत्याशी मौसमी देवी को 4 मत प्राप्त हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत चुनाव) आलोक रंजन ने गब्बर सिंह को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जिला प्रमुख चुनाव के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक एवं उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित कर्मचारी मौजूद रहें।