यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा शुरू

रिपोर्ट इफ्तेखार अहमद
सोनभद्र यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा मुंशी मौलवी (सेकेंडरी ) आलिम
(सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा आज 17
फरवरी से शुरू होगी परीक्षा का समापन
22 फरवरी को होगी परीक्षा के लिए जिले में चार केंद्र बनाए गए हैं इसमें प्रकाश जीनियस सेकेंडरी स्कूल रॉबर्ट्स गंज , आदित्य विरला इंटर कालेज डाला
कादरिया गर्ल्स स्कूल दुद्धी, ज्ञान दीप उ म वि बी डर दुद्धी को परीक्षा केंद्र बनाया गया।मुंशी मौलवी के 135 छात्र
छात्राएं एवं आलिम के 35 छात्र छात्राएं
परीक्षा में सम्मिलित होंगे मुंशी मौलवी के परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से
11बजे तक और आलिम की परीक्षा दूसरी पाली में दो बजे से 5 बजे तक
आयोजित की जाएगी आलिम की परीक्षा ज्ञान दीप उ म वि बी ड र दुद्धी मे आयोजित की जाएगी परीक्षा नकल विहीन सूचितपूर्ण संचालन ,परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण जिला स्तर पर सचल दल एवं सेक्टर मजिस्टेट तैनात किए गए हैं उक्त परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में सम्पन्न होगी यह जानकारी
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सोनभद्र सुधांशु शेखर शर्मा ने दी ।