अहमदाबाद के डॉ अनिल जैन के नेतृत्व में मेघनगर के स्वास्थ्य शिविर में 35 विशेषज्ञयो ने दी सेवाएं

रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब शीशगर
इंदौर/मेघनगर, मेघनगर के इतिहास में पहली बार सर्व रोग परीक्षण एवं निदान मेगा स्वास्थ्य शिविर में सर्व प्रथम नवकार महामंत्र जाप से शिविर का शुभारंभ शिविर के संयोजक समाजसेवी पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, श्रीमती स्नेहलता वागरेचा, एवं वागरेचा परिवार के समस्त सदस्यों के द्वारा सभी डॉक्टर का अभिवादन किया गया। अहमदाबाद के हार्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल जैन झाबुआ जिले के खवासा के रहवासी है। डॉ अनिल जैन को मेघनगर की मातृ भूमि पर आकर काफी प्रशंसा जाहिर की और कहा के वागरेचा परिवार का रिणी रहूंगा की मुझे मेघनगर में एक दिवसीय शिविर में यह ऋण उतारने का मौका दिया मैं चाहूंगा कि सभी बीमारियों का डॉक्टरों द्वारा सफल इलाज हो एसी में कामना करूंगा एवं वागरेचा परिवार द्वारा अन्न का एकत्रित कारण कर जीव दया के लिए किया गया उसके बाद शिविर का उद्घाटन किया गया।
अधिकारियों ने फिता काटकर शुभारंभ कर शिविर का अवलोकन किया
मेघनगर के इतिहास में पहली बार आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में अनु विभागीय अधिकारी रितीका पाटीदार तहसीलदार ममता मिमरोट ने शिरकत कर परिवार के साथ फिता काट कर शुभारंभ कर शिविर का अवलोकन करते हुए डॉ अनिल जैन से चर्चा की मेघनगर महावीर भवन में आयोजित शिविर में 3182 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 36 डॉक्टर ने केबिन में दी सेवाएं
मेघनगर संजय पंकज एवं निलेश वागरेचा परिवार मेगा शिविर में सहयोगी संस्था रोटरी क्लब अपना, वैश्य महासम्मेलन, समस्त पत्रकार संघ, सकल जैन श्री संघ, दी जोईट्स ग्रुप डायमंड ग्रुप व शासन प्रशासन के साथ मिलकर शिविर की सेवाएं कोई भी कसर बाकी नहीं छोडी. 150 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ, 200 समाजसेवी वॉलिंटियर, नवीन एवं पुराने 2 पंजीयन काउंटर पुरानी जांच फाइल काउंटर, 2 सेंटर निःशुल्क मेडिकल सेंटर, 4 पूछताछ सूचना केंद्र, अल्पाहार एवं भोजनालय केंद्र 5 वेटिंग एरिया, 36 डॉक्टर के केबिन सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त महावीर भवन मेघनगर की गई है इसके अलावा यातायात व्यवस्था में दशहरा मैदान 4 पहिया वाहन पार्किंग, ऑईल मिल एरिया 2 पहिया वाहन पार्किंग,, बस स्टैंड रेक पॉइंट मालगोदाम के समीप पार्किंग की व्यवस्था रखी गई । वागरेचा परिवार मेघनगर एवं सहयोगी संस्था इस मेगा शिविर में सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के द्वारा उपचार निदान एवं निशुल्क दवाई वितरण में सभी ने स्वास्थ्य लाभ लिया
*ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में इनका रहा सराहनीय सहयोग*
फादर पी, ए, थोमस, एम, के, श्रीवास्तव पि, आर, ओ, एम, एस, परमार, सिस्टर महिमा, सिस्टर अन्ना मरिया, देव ठाकुर, डॉ ईश्वर पाटीदार, डॉक्टर साक्षी सिंह, अभिलाषा सीता, मनीषा, शांति, डॉक्टर किशोर नायक, डॉ अमित मेहता, डॉ विनोद नायक, डॉक्टर शोएब मोफ्त, रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री, महेन्द्र सोलंकी, पंकज रांका, गोविंद सिंह चौहान, मांगीलाल नायक, कांतिलाल नीमा, जयंत सिंघल, महेश प्रजापत, माया शर्मा, श्रीमती चंदनबाला शर्मा, कुसुम सोलंकी, अनिल छाजेड़, अशोक छाजेड़, लोकेंद्र झामर, शरद बाफना, सौरभ खमेसरा, चेतन झामर, अनिल मुणत, अनूप भंडारी, मोहित मेहता, लोहित झामर, वीरेंद्र जैन, संजय पावेचा, सुरेन्द्र कटारिया, रवी छाजेड़, धन सिंह, रमेश, दिलीप, अमर सिंह, सहीत सात सौ से अधिक लोगों ने इस ऐतिहासिक स्वास्थ्य शिविर में सेवा दी समाज रत्न संथारा साधक समाज सेवी हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्यतिथि पर वागरेचा परिवार रोटरी क्लब अपना जीवन ज्योति हॉस्पिटल पडवाल हॉस्पिटल, वैश्य महा सम्मेलन नगर एवं जिले के पत्रकारों सहीत अन्य सहयोगी संस्थाओं के सात सौ से अधिक लोगों के सहयोग से शिविर संपन्न हुआ।
*शिविर में सेवा देने वाले सभी सेवकों का वागरेचा परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया*
शिविर में अन्य राज्यों से भी मरीजों ने आकर एक्को, इसी जी, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एक्स-रे, ब्लड जांच, कैंसर कि जांच आदि रिपोट करवा कर हजारों मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया मरीजों के परिवार के सदस्यों के द्वारा वागरेचा परिवार की प्रशंसा करते हुए दुआएं दी गई और कहा के मेघनगर के इतिहास का पहला स्वास्थ्य शिविर मेघनगर के महावीर भवन में सम्पन्न हुआ शिविर के अंत में सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने भी शिरकत कर शिविर का जायजा लेकर वागरेचा परिवार एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का शुक्रिया अदा किया और कहां के एक साथ इतने लोगों को निःशुल्क स्वास्थ सेवा देकर जो पुण्य का कार्य किया है वह काबिले तारीफ है प्रतिदिन मेघनगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में होने वाले निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिलने पर मेघनगर के प्रसिद्ध जीवन ज्योति हॉस्पिटल को देखने की भी इच्छा जाहिर की और कहा के अभी मुझे रतलाम जाना है अगली बार में जीवन ज्योति हॉस्पिटल एवं पडवाल हॉस्पिटल पहुंचाकर इन अस्पतालों का निरीक्षण करूंगी जीवन ज्योति एवं पडवाल हॉस्पिटल के डायरेक्टरों द्वारा क्षेत्र में जों सेवा दी जा रही है उसकी में प्रशंसा करती हूं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा, संजय वागरेचा, एवं वागरेचा परिवार सहयोगी संस्थाओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।