बाबू राम मुंशी एक प्रतिभाशाली पुलिस कर्मी हैं

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
गोनियाना मंडी – जानकारी के अनुसार गोन्याना चौकी के मुख्य मुंशी बाबू राम का तबादला कर दिया गया है। आज प्रेस से बात करते हुए मंडी के कई समाजसेवियों ने कहा कि बाबू राम मुंशी अपना काम बहुत ही गंभीरता और लगन से कर रहे हैं और जब से उन्होंने ज्वाइन किया है तब से उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई चोरियों का पता लगाया है। वहीं गोन्याना चौकी में ऐसे अधिकारियों की विशेष जरूरत है, समाजसेवियों और बाजार नेताओं ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि ऐसे कर्मचारियों का इतनी जल्दी तबादला न किया जाए।