देव टोला के लोगों को कब मिलेगा पीने का शुद्ध पानी आज भी जंग लगा पानी को पीने मजबूर है देवटोला के लोग

रिपोर्ट ।रेखलाल उईके
किरणापुर । जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कंदरा की गांव देव टोला में आज भी ग्रामीण वासियों को नल जल योजना का शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण वासियों को बोर का जंग लगा हुआ पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने कई बार अपने पंचायत के सरपंच सचिव एवं पी एच ई के अधिकारियों से शिकायत की किंतु आज 4 वर्षों तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई ।
ग्रामीणों का कहना है की हमारा गांव आदिवासी इलाका है गांव में बिजली पानी और सड़क की भी हालत बहुत ही खराब है सरपंच चुनाव के पूर्व सरपंच बनने के पहले बड़े-बड़े वादे करने वाला सरपंच हमारे देव टोला में नजर भी नहीं आता जबकि कंदरा पंचायत मे 80% आदिवासी लोग निवास करते हैं यदि आदिवासी जिस व्यक्ति को सरपंच बनना चाहे उसे बना देती है लेकिन हम आदिवासी के साथ में वादा खिलाफी करते हैं हमें शासन की मूलभूत योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता सरकार तो हमारे लिए काफी तरह के ऑफर ले आती है किंतु सरपंच की निष्क्रियता के चलते हम आदिवासियों को हमारे हक का लाभ नहीं मिल पाता।
हमारे ग्राम देवतोला मे 4 वर्षों पूर्व से ही नल योजना के पाइप डाल चुके हैं दो बोर भी बन चुके हैं जिस पर सौर ऊर्जा की प्लेट भी लग चुकी है दो पानी टंकियां भी लग चुकी है किंतु आज तक हमारे घर में नल से जल नहीं पहुंचा इसमें ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी कर्मचारी और सरपंच प्रतिनिधि हम आदिवासियों के प्रति निष्क्री से प्रतीत होते हैं क्योंकि हम अपनी समस्या लेकर आगे जाने की हालत में नहीं है जैसे तैसे हैं अपना जीवन यापन करते हैं किंतु ग्राम की जनप्रतिनिधि को हमारी आवाज पी एच ई विभाग के अधिकारी तक पहुंचना चाहिए या कलेक्टर महोदय को हमारी समस्या से अवगत कराना चाहिए।