रायसेन में 18 फरवरी को मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम ‘‘नक्शा‘‘ का करेंगे शुभारंभ

रिपोर्टर अमित शर्मा
भूमि संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव ने दशहरा मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
रायसेन स्थित दशहरा मैदान में 18 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग अंतर्गत शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम ‘‘नक्शा‘‘ पायलट परियोजना का शुभारंभ तथा ‘‘वाटरशेड यात्रा‘‘ का मप्र में शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सोमवार को भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव श्री कुणाल सत्यार्थी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दशहरा मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों की निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम हेतु की गई तैयारियों तथा पल प्रतिपल कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे।