ग्राम नारायणपूरा मे हो रहा संगीतमय भागवत कथा का आयोजन

रिपोर्टर रविंद्र परमार
देवास -जिले के अंतर्गत आने वाली सतवास तहसील के ग्राम नारायण पूरा मे सार्वजनिक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है! कथा वाचिका पूज्या सुश्री अर्चना दीदी देवास के मुखारवींद से हो रहा है!आज पांचवे दिवस की कथा मे दीदी ने गोवेर्धन पर्वत पूजा का महात्माय समझाया ! सभी ग्रामीण जनों ने गोवर्धन महाराज की पूजा की! इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं कन्नोद तहसील के प्रभारी डॉ. बाबूलाल चौधरी जी ने भी भागवत महारानी का पूजन किया एवं पूज्या दीदी से आशीर्वाद भी लिया! ज्ञात रहें कथा 13 फ़रवरी से चल रही है 19 फरवरी को पूर्णाहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन भी रखा गया है संत सेवालाल समिति नारायणपूरा ने सभी श्रोतागणों से आग्रह किया की कथा श्रवण कर महा प्रसादी अवश्य ग्रहण करें!