लीड लैब संस्था एवं एमके पाठशाला स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 100 से अधिक प्रतिभावान लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए “प्रेरणा अवार्ड” देकर सम्मानित किया।

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर
बुरहानपुर। बीते रविवार को लीड लैब संस्था एवं एमके पाठशाला स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 100 से अधिक प्रतिभावान सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए “प्रेरणा अवार्ड” एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम एमके स्कूल पाठशाला लालबाग रोड़ के प्रांगण में संपन्न हुआ। एमके पाठशाला स्कूल के डायरेक्टर आसिफ खान ने बताया कि 6 माह पूर्व शुरू हुए लीड लैब जोकि एक युटुब चैनल का मंच है, उसके माध्यम से ऐसे लोगो को मंच पर अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है, जिनका जीवन संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक रहा है। उन्हीं लोगों के संघर्ष को देखते हुए “प्रेरणा अवार्ड” का आयोजन रखा गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए अर्वाचीन स्कूल के डायरेक्टर राखी मिश्रा, पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा, निखत अफरोज, अर्चना गोविंदजीवाला, नीलम शाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र जैन, सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के हस्ते “प्रेरणा अवार्ड” देकर प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें पत्रकारगण, अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता सहित व्यापारीगण और जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। वहीं हास्य कवि रमेशचंद्र धुआंधार द्वारा कविताएं पढ़कर लोगों को खूब हंसाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋषभ राज पाठक ने किया।