काबरवा में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 20 फरवरी से

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। श्री श्री 1008 श्री गजानंद महाराज बालीपुर धाम की प्रेरणा से
परम श्रद्धेय योगेश महाराज, सुधांशु महाराज के सानिध्य में ग्राम काबरवा में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी समय दोप.12 से 04 बजे तक किया गया है। कथा वाचक पं. प्रवीण शर्मा (राधे भैया) वराह नगर, बड़ा बड़दा के मुखारबिंद से कथा होगी।
इस अवसर पर 19 फरवरी बुधवार को सुबह 09 बजे कलश यात्रा ग्राम बालीपुर धाम से कथा स्थल तक निकाली जाएगी।
26 फरवरी बुधवार को कथा समापन पश्चात कथा स्थल ग्राम काबरवाँ में विशाल भंडारा होगा।
उक्त जानकारी आयोजक समिति ने देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर ग्राम काबरवा में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। भव्य कथा पंडाल बनाया जा रहा है। विभिन्न समितियों का गठन कर स्वयंसेवकों को व्यवस्था की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई। आयोजक समिति ने धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेवे।