सड़क सुरक्षा समिति बैठक में दिए गये निर्देशों के क्रम में बस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित

रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
सड़क सुरक्षा समिति बैठक में दिए गये निर्देशों के क्रम में कार्यवाही की जा रही है, इस सबंध में एसडीएम दमोह आर एल बागरी ने बताया शहर में जो अतिक्रमण या अन्य कार्य किये जाने हैं, उनको चिन्हित किया गया था, जिसमें ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़े करने के लिये स्थान नहीं था, यह तय किया गया कि ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिये एक स्थान चिन्हित कर खड़ा किया जाए, जिसके तहत टीम द्वारा बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया, उसके आसपास जगह देखी गई, जिसमें बस स्टैंड के अंदर ही दो ऐसी जगह चिन्हित की गई जिनमें साइड में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़े किए जा सकते हैं,
उन्होंने कहा स्थान चिन्हित करने के बाद थोड़ा अतिक्रमण था उसको हटवाया गया है, अतिक्रमण हटवाने के बाद उस स्थान को साफ सुथरा किया गया, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़ा करने की स्थिति के लिए बनाया गया और आज से वहाँ पे ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़े होना शुरू हो गए,
यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया बस स्टैंड पर आटो एवं ई-रिक्शा पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित कर, अतिक्रमण हटवाया जाकर ऑटो एवं ई-रिक्शा वाहनों को बस स्टैंड में व्यवस्थित पार्किंग कराई जा रही हैं,