दिव्यांगों को उपकरण वितरण के साथ ही रेल्वे और बस पासेस प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता में

रिपोर्टर -देवेंद्र बलिये
कलेक्टर ने जिले में एमपीआरडीसी की सभी सड़कों की मांगी जानकारी
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने 23 फरवरी को दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने वाले सहायक उपकरणों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने समस्त सीईओ व सीएमओ से कहा चिन्हित किये गए सभी दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित किया जाना है। इसलिए सूझबूझ के साथ सभी से समन्वय करें और हर एक से संपर्क कर ले। इसके अलावा कलेक्टर श्री मीना ने जिले में एमपीआरडीसी की सड़कों के सम्बंध में प्रबंधक से सम्पूर्ण सड़को की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि बालाघाट से बैहर और परसवाड़ा से बैहर सड़क के मरम्मत का कार्य शीघ्रता व प्राथमिकता से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। वहीं जनजाति कार्य विभाग और शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्तियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितने भी अनुकंपा के लंबित प्रकरण है, उन सब की अपडेट जानकारी मांगी है। बैठक में उर्वरक वितरण व उपलब्धता, राजस्व वसूली, फॉर्मर पंजीयन, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यो की भी समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम श्री जीएस धुर्वे, सीईओ श्री अभिषेक सराफ सहित समस्त जिला अधिकारी मौजूद रहें।