जलदाय विभाग की अनदेखी और ठेकेदार की मनमानी से पाखर रोड, केशव नगर और आदर्श कॉलोनी के लोग बेहाल!

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर कस्बे में मुख्यमंत्री बजट घोषणा योजना के तहत जलदाय विभाग द्वारा पानी की पाइपलाइन डालने के दौरान विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं ना कही शायद विभाग की शह पर काम कर रहे ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सभी तरह के नियम-कायदों को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से बेपरवाह होकर काम करा रहा है, जिससे कस्बे के लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पाखर रोड से जुड़ी केशव नगर कॉलोनी में करीब एक माह पूर्व जलदाय विभाग के ठेकेदार ने सीसी सड़क तोड़कर व खुदवाकर पाइपलाइन डाली थी, लेकिन अब तक वहाँ की सड़क को ठीक नहीं किया गया है। ठीक इसी तरह आदर्श कॉलोनी में भी करीबन बीस दिन पूर्व सीसी सडक तोडकर व खुदाई कराकर पाइपलाइन डलवाई गई, लेकिन वहां भी सड़क को पाईप लाईन डालने व कनेक्शन करने के उपरांत भी जस का तस छोड़ दिया गया है। इससे इन दोनों ही कॉलोनियों में रहने वाले लोगों और यहाँ होकर आने-जाने वालों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। दोनो ही काँलोनियो मे पाईप लाईन डालने से हुई सड़क की दुर्दशा के कारण वहां गड्ढे और जगह जगह नालियो का गंदा पानी व कीचड़ जमा हो गया हैं, जिससे दोनो ही काँलोनियो के स्थानीय निवासियों को न केवल बदबू और गंदगी झेलनी पड़ रही है बल्कि वहाँ इससे महामारी फैलने की भी आशंका बनी हुई है।
यही नहीं, इन दोनों ही कॉलोनियों को जोडने वाले मुख्य रोड यहाँ से करीब सौ मीटर की दूरी पर ही स्थित पाखर रोड, जो कि इन दोनो ही काँलोनियो को जोडने वाला प्रमुख मार्ग है वहीं इस मार्ग से कई गांवों—पाखर, सायपुर, टहलड़ी, ऊकरूंद, जैतपुर आदि भी जुडे हुये है। उक्त सडक मार्ग पर भी ठेकेदार द्वारा दो दिनो से यहाँ बनी पक्की सीसी सड़क को बेपरवाह होकर तुड़वाया जा रहा है जबकि यह सडक मार्ग इन दोनो ही केशव नगर व आदर्श नगर कॉलोनियो के स्थानीय निवासियों के अलावा अन्य इस मार्ग से जुडे गाँवो के स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और अन्य राहगीरों के लिए मुख्य सडक मार्ग भी है। वहीं यह मार्ग मंडावर के एकमात्र मोक्ष धाम को भी जाता है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा नियमो को ताक पर रखकर इस मार्ग की सडक को तुडवाये जाने के बाद अब इस रास्ते पर से गुजरना व यहाँ से निकलना भी दूभर हो गया है।
इस सड़क की बदहाली के कारण कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग इस बाधा के कारण चोटिल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ को तो शायद अस्पताल तक भी जाना पड गया है। इस विकट स्थिति में यहाँ दोनो ही कॉलोनियो के लोग अपने दुपहिया वाहन भी घर से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर घरो तक नही ला सकने के कारण दूर कहीं अन्यत्र खडा करने को मजबूर हैं। लोगो का कहना है कि इसे लेकर यहाँ इन दोनो ही काँलोनियो के लोग काफी बार इस विकट समस्या को लेकर शिकायत भी कर चुके है लेकिन फिर भी समस्या जस की तस है।
यहाँ की स्थानीय जनता का आरोप है कि शायद जलदाय विभाग के ठेकेदार को किसी न किसी तरह का बडा राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वह आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर बेपरवाह होकर अपनी मनमानी से सभी नियम कायदो को ताक पर रखकर धडल्ले से कार्य करा रहा है। वहीं जलदाय विभाग और स्थानीय प्रशासन इस गंभीर स्थिति से वाकिफ होने के बावजूद भी आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है।
अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन जनता की इस विकट समस्या को संज्ञान में लेकर ठेकेदार की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाता है या फिर केशव नगर, आदर्श कॉलोनी और पाखर रोड के निवासियों को इसी तरह परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर रहना होगा