बस ट्रक में घुसी :चालक गंभीर , अयोध्या से लौट रहे थे यात्रियों से भरी बस

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ । अयोध्या से आगरा की ओर जा रही 55 यात्रियों से भरी प्राइवेट बस (UP 84AT 3995) माइलस्टोन 82.100 किलोमीटर पर आगे चल थे ट्रक (RJ 09GE0755) में पीछे से जा टकराई । हादसे का कारण बस चालक को आई नींद की झपकी बताई जा रही है ।
हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । बस चालक हरिराम (पुत्र धनपाल ,निवासी गुलरिया )को हादसे में चोटें आई । करहल थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया । जहां उनका इलाज जाती है।
राहत की बात यह थी कि बस में सवार सभी 55 यात्री सुरक्षित है किसी को कोई गंभीर चोट नब्ज आई ।पुलिस के मुताबिक अभी तक हादसे को लेकर मिली तहरीर नहीं दी गई है । पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है ।