हिम्मत तो देखिए पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमलाऔर पुलिस प्रशासन मौन ?

संवाददाता / कृष्ण चन्द्र भारती
सन्त कबीर नगर जिले के सेमरियावा ब्लॉक में एक पत्रकार पर दबंगो ने जान लेवा हमला कर दिया जिसमें हमले के दौरान दबंगो ने लात . घुसो से जमकर मारा पीटा जहाँ गम्भीर चोट आयी । सबसे ज्यादा चोट पैर में लगी जहां पलास्टर लगा हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों में अक्रोश है। वही पुलिस की लापरवाही पर भी गम्भीर सवाल उठ रह है।
पत्रकार ने अपने ऊपर हमले की 15 दिन पहले पुलिस को दी थी धमकी की जानकारी ।
एक स्थानीय अखबार के तथा कथित पत्रकार है। जावेद अहमद जो 27 जनवरी 2025 को बाघ नगर चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कुछ दबंगो से अपनी जान का खतरा बताया था। कि कुछ लोग जान से मारने की धमकी दे रहे है। लेकिन पुलिस की लापरवाही देखिए ‘ चाहे पत्रकार हो या आम आदमी गम्भीरता से इस तहरीर को नही लिए जिससे इसका खामियाजा तथाकथित पत्रकार को भुक्ततना पडा । आपको बता दे यह घटना
शुक्रवार की है। जब एक तथा कथित पत्रकार जावेद अहमद चौकी के पास सेहुड़ा आरा मशीन के पास एक चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी उन्ही दबंगो ने उन पर हमला कर दिया । उन्होने गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डो व लात घुसो से जावेद अहमद पर हमला कर दिया । जिससे उनका पैर फैक्चर हो गया । पैर में गम्भीर चोट आयी है।
और आपको बताते चले की सन्त कबीर नगर में अपराधियो के इतने हौसले बुलन्द हो गये है। कि खुले आम चौराहो पर घटना का अंजाम दे रहे है। यहा पर पुलिसिया व्यवस्था पर स्वाल अब उठ रहे है। अगर समय से पहले पुलिस प्रशासन सक्ती से निपटता तो घटना का अंजाम रोका जा सकता था ।
घटना के अन्जाम के बाद जब पत्रकारो में अक्रोश पैदा हुआ और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पत्रकारो का समूह जाके मिला तब कार्यवाही करने का आदेश हुआ वह भी चोट के आधार पर गम्भीर धारा बनाने को कह रहे है। साहब अगर वाकई पत्रकार है। तो पत्रकारो को धमकी देना पत्रकारो से छेडछाड करना पत्रकार को जान से मारने की धमकी देना अपमानित करने से लेकर ऊपर हमला करने के तमाम गम्भीर धारा है। लेकिन साहब अभी भी अपराधियो को संरक्षण दे रहे है। तत्काल आनन फानन में जहाँ कार्यवाही करके जेल भेजना चाहिए । साहब मुकदमा दर्ज करने को कह रहे है।