ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर में एमपी टूरिज्म टीम का भ्रमण, महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में चर्चा

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारणी — ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर में आज मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की टीम ने भ्रमण किया और संस्थागत गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतेन्द्र पांडेय (उप संचालक) और श्री जुबिन शालु (सलाहकार, एमपी टूरिज्म बोर्ड) उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में श्रीफल एवं पुष्प फूल से स्वागत वंदन किया वही कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सेनेटरी नेपकिन, अचार, पापड़, बड़ी आदि सामग्री के निर्माण प्रक्रिया को नजदीक से देखा और इस पहल की सराहना की। साथ ही, उन्होंने समूह की महिलाओं के साथ संवाद कर यह भी चर्चा की कि भविष्य में वे कौन-कौन से नए कार्य शुरू कर सकती हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो और वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शबनम शेख द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया एवं संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन श्रीमती पार्वती बागड़े द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सीतू करचले, श्रीमती लक्ष्मी बारवैया, श्रीमती सोनम संवाकर, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती उज्ज्वला नागवंशी, श्रीमती पार्वती बागड़े एवं श्रीमती आशा गिरी ने अपने-अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए, जिससे कार्यक्रम और भी प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक बन गया।महिलाओं ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए बताया कि संस्था और स्व सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं। न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक पहचान में भी बढ़ोतरी हुई है। श्री सतेन्द्र पांडेय ने ग्राम भारती महिला मंडल की गतिविधियों की सराहना करते हुए महिलाओं के इस प्रयास को और सशक्त बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री सतेन्द्र पाण्डेय (उप संचालक म प्र टूरिज्म बोर्ड), श्री जुबिन शालु (सलाहकार म प्र टूरिज्म बोर्ड), श्रीमती भारती अग्रवाल संस्था अध्यक्ष, श्रीमती नंदा सोनी कोषाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति शर्मा उपाध्यक्ष, श्रीमती आरती झारबडे सचिव, श्रीमान लीलाधर गड़ेकर प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संस्था से जुड़ी कई महिलाएं और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।