ट्रैक तैयार स्टेशन का काम बाकी 20 को सीआरएस करेंगे निरीक्षण

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले वासियों का करीब 24 साल पुराना सपना साकार होने जा रहा हैपिछले 24 साल से प्रस्तावित रामगंज मंडी भोपाल रेलवे लाइन पर पहली बार रेल के परिचालन के लिए सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया जाएगा यह निरीक्षक रेलवे के मापदंडों के आधार पर सफल रहा तो आने वाले कुछ महीनो में जिले वासियों को रेलगाड़ी की सौगात मिल जाएगी भोपाल से रामगंज मंडी लाइन के डिप्टी चीफ इंजीनियर गौरव मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ सीमा के नया गांव में खिलचीपुर स्टेशन तक करीब 22 किलोमीटर रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए 20 तारीख गुरुवार को रेलवे सेफ्टी मैनेजर मनोज अरोरा इसी लाइन से होते हुए नयागांव स्टेशन पहुंचेंगे जिसमें सीआरएस द्वारा 22 किलोमीटर के ट्रैक में आने वाले अंडर ब्रिज ब्रिज जॉइंट ट्रैक पर स्पीड लोड सहित विभिन्न प्रकार का तकनीकी और सुरक्षा संबंधी जांच की जाएगी सीआरएस के निरीक्षण के बाद रेलवे लाइन को रेल संचालन के लिए तैयार मान लिया जाएगा नयागांव से लेकर खिलचीपुर तक ट्रैक का काम तो पूरा हो गया है लेकिन खिलचीपुर में निर्माण दिन स्टेशन में अभी काफी कम होना बाकी है इधर खिलचीपुर के आगे राजगढ़ तक ट्रैक ब्रिज स्टेशन जैसे कई कार्य शेष हैं यही कारण है कि खिलचीपुर तक व्यवस्थित रूप से ट्रेन सुविधा के लिए जिले वासियों को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा इसके पहले 11 महापूर्व मार्च 20-24 में सीआरएस निरीक्षण के दौरान घाटोली से नयागांव तक के रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन की हरी झंडी दे दी थी फिलहाल घाटोली तक एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है