नवीन समाज कल्याण छात्रावास स्वीकृत करने व सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग

रिपोर्टर- वल्लभ लखेश्री
फलोदी। जीवन सार्थक संस्थान की राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश सचिव डोम व यूनिवर्सल ह्यूमन राइड काउंसिल भारत की जिला अध्यक्ष नीरू परिहार ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत को पत्र लिख उप तहसील शेखासर में डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास स्वीकृत करने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। नीरू परिहार ने बताया कि ग्राम पंचायत शेखासर को उप तहसील बने हुए करीब एक दशक से अधिक का समय गया हैं परंतु यहां अभी तक समाज कल्याण छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है जिससे यहां के विद्यार्थियों को बाप व फलोदी के छात्रावास में प्रवेश लेना पड़ता है जो कि उप तहसील में आने वाले समस्त गांवों से 70 से 80 किलोमीटर की दूरी पर पड़ते हैं अगर उनमें भी छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाता है तो उन्हें शहर में घर किराए पर लेकर पढ़ना पड़ता है जिसके कारण अधिकतर विद्यार्थियों की पढ़ाई आर्थिक तंगी के कारण बीच में छूट जाती है या छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। उप तहसील शेखासर में अधिकांश परिवार अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं जो मजदूरी व खेती-बाड़ी पर ही निर्भर है। साथ ही परिहार ने मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक पब्बाराम बिश्नोई को पत्र लिख बावड़ी कला से शेखासर, अखाधना, रानेरी होते हुए ग्राम पंचायत बारु तक सड़क कार्य जल्द शुरुआत मांग की है। परिहार ने बताया कि आए दिन ग्रामीणों, विद्यार्थियों, किसानों एवं व्यापारियों को कच्चे और जर्जर रास्तों से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। साथ ही किसान अपनी उपज को बाजार तक ले जाने में असमर्थ होते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।