स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी काम के प्रति लापरवाह

रिपोर्ट राजेश पाठक
उन्हेंल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो उन्हेल टू उज्जैन रेफर के नाम से जाना जाता है आज फिर वही बात यहां दोहराई गई ग्रामीण क्षेत्र से आए परिजन सुनील पिता बालू जी माली निवासी गुरला पत्नी और एक बालक और बालिका साक्षी का वजन कम होने से अपनी बच्ची को एनआरसी भार्ती के लिए आए थे जो 1 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे जहां ओपीडी पर पर्ची काटने वाले कर्मचारियों ने दो टूक शब्दों में बोल दिया कि अब पर्ची नहीं कटेगी। परिजन अपनी बच्ची को भर्ती करने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के गुहार लगाते रहे परन्तु किसी ने नही सुनी। थकहार कर पुनः अपने घर चल दिये। यह व्यवस्था कई वर्षों से उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही है परंतु जनप्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं सिर्फ अपने- अपने गुट के वर्चस्व को बढ़ावा देने में ही लगे हुए हैं।
इनका कहना
मुझे संबंध में कोई जानकारी नहीं है आपने बताया तो जाँच कर कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करूंगा
डाँ अनिल मालवीय
बीएलओ उन्हेल