धान खरीदी केंद्र पिरदा मे जीरो शॉर्टेज देकर प्रभारी ने पेश की मिशाल

रिपोर्ट भगत राम शर्मा
सक्ती जिले के जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक मालखरौदा अंतर्गत धान खरीदी केंद्र पिरदा के प्रभारी अनिल कुमार गबेल के द्वारा विगत वर्ष 2023-24 की भांति वर्ष 2024- 25 मे भी धान खरीदी मे धान मे जीरो शॉर्टेज देकर मिशाल पेश की है।