दूसरे दिन परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में बढोत्तरी

रिपोर्टर रईस उदीन
मौदहा हमीरपुर।जनपद के एक मात्र परीक्षा केंद्र में संचालित हो रही यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती बरतने और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने के चलते दूसरे दिन तीन और परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जिसके चलते यह संख्या 32 हो गई।
सोमवार से संचालित उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं जनपद में राजकीय बालिका इण्टर कालेज में संचालित की जा रही हैं जिसमें मदरसा रहमानिया अनवारुल उलूम, मदरसा यादगार मोहम्मदी हुसैनी, मदरसा बाबा नूर ए निजामी सहित जनपद के विभिन्न मदरसों के लिए मौदहा कस्बे के राजकीय बालिका इण्टर कालेज को एक मात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें मुंशी, मौलवी(समकक्ष हाईस्कूल) और आलिम (समकक्ष इण्टर)के संस्थागत और व्यक्तिगत कुल 198 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी।जिसमें दूसरे दिन पहली पाली 161 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 134परीक्षार्थी मौजूद रहे शेष 27 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।जबकि दितीय पाली में आयोजित आलिम(समकक्ष इण्टर)की परीक्षा में कुल 37 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 06 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
उक्त परीक्षा के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य अंजली प्रिया गौतम को केंद्र व्यवस्थापक और मदरसा रहमानिया अनवारुल उलूम के प्रधानाचार्य अताउर्रहमान को सहायक केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया गया था।नकल विहीन परीक्षाओं के संचालन के लिए परीक्षाओं को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित किया जा रहा है जबकि केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक के साथ सचल दल लगातार परीक्षाओं की निगरानी में लगे हुए हैं वहीं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हिमांशु अग्रवाल भी लगातार परीक्षा केंद्र की जांच कर रहे हैं।उक्त जानकारी सहायक केंद्र व्यवस्थापक अताउर्रहमान कादरी ने दी।