डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद: शादी समारोह के दौरान युवक पर लाठी डंडों से हमला , केस दर्ज

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के विद्या नगर में एक शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया । श्याम बाबू के पुत्र की शादी में विजय कुमार ने डीजे पर दूसरा गाना बजाने की फरमाइश की ।
इस बात पर श्रीचंद्र ,राजीव , नेत्रपाल और अभिषेक नाराज हो गए उन्होंने पहले विजय से गली गलौज की । विजय के विरोध करने पर चारों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया । इस हमले में विजय का हाथ टूट गया ।
आरोपी विजय को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए । घटना के बाद समारोह स्थल पर भीड़ जमा हो गई ।पुलिस ने घायल विजय का मेडिकल कराया है।पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।