पुलिस ने दिखाई मानवता की मिशाल, जंगल की झाड़ियों मे पड़े हुए घायल व्यक्ति को चौकी प्रभारी नें पहुंचाया अस्पताल

रिपोर्टर मुकुल असाटी
बटियागढ/ जानकारी अनुसार गश्त के दौरान सातपुर चौकी प्रभारी परषोत्तम मिश्रा गश्त पर थे और बरी कनोरा के रास्ते जाते हुए उन्हें जंगल की झाड़ियों में एक व्यक्ति घायल अवस्था में डला हुआ दिखाई दिया और पास जाकर देखा तो युवक बेहोश था और उसे सिर में सिर के पीछे और आंख के नीचे गंभीर चोट है। तुरंत ही सातपुर चौकी प्रभारी परषोत्तम मिश्रा ने अपने वाहन से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ लाया गया, जहां पर डॉक्टर मखबूल खांन के द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया है और उपचार जारी है
पुलिस की इस मानवता को देखकर लोग खूब तारीख कर रहे।