ग्राम पंचायत सड़क परसूली की महिला सरपंच लेश्वरी महेंद्र ठाकुर की ग्रामीण जन आभार के साथ तुलेश्वरी मोतीराम नेताम ने बरबाहरा में मानसगान करवाई

रिपोर्टर,दिलीप नेताम
गरियाबंद जिला व छुरा ब्लॉक की विजय महिला सरपंच ने अपनी जीत की खुशी में ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त के साथ-साथ रामायण और मानसगान के साथ पंडवानी का आयोजन किया।
सर्वप्रथम श्रीमति लेश्वरी महेंद्र ठाकुर जो की ग्राम पंचायत सड़क परसूली की नवनिर्वाचित महिला सरपंच है दो प्रत्याशी में से एक को चुनावी मैदान में पछाड़ कर अपना जीत 149 वोट से जीत हासिल की । अपने पंच गण के साथ सभी ग्रामीण जन को अपने जीत का आभार व्यक्त की जिसमें पंचगण भरत द्वाज साहू जी चुनाव लड़कर अपना जीत हासिल किया। खेलन बाई ध्रुव, त्रिवेणी शंकर दीवान, बेद बाई साहू , मालती ठाकुर, दुलेश्वरी साहू, सुमन सिंह चुनाव लड़कर यह जीत हासिल कि । ममता साहू ( चुनाव ), खिलावन ध्रुव , संतोषी ध्रुव, लोक सिंग ध्रुव ,डा गेश्वरी ठाकुर ,मन्नू लाल ठाकुर ग्रामीण अध्यक्ष धनीराम साहू ग्राम पटेल गंगूराम साहू अन्य में दिनेश साहू , धरम नागेश ,आशीष साहू, भूषण साहू ,रमेश साहू, जीवन ध्रुव ,तुकाराम ,सीताराम, चोवा, विमल, छैमन ,काशी, वेदराम अजगर ,ललित साहू, ललित ठाकुर , लालू ठाकुर ,सुरेश यादव ,टिकेश्वर साहू, निर्मल नेताम, राकेश साहू, भूपेंद्र साहू शामिल है।
इसी तरह ग्राम पंचायत बारबहारा की विजय महिला श्रीमती तुलेश्वरी मोतीराम नेताम ने अपनी जीत में ग्रामीणों के सहयोग से अपने निवास स्थान पर मानसगान के साथ मेडली की सह कलाकार द्वारा पनडवानी का प्रोग्राम रखा गया मानस गान की कड़ियां और दोहा का ऐसा स्वागत सरपंच प्रति मोतीलाल के द्वारा हुआ इन्होंने भी अपनी आभार ग्रामीण जनों के प्रति आसक्त और उसका धन्यवाद प्रेषित किया ।