रौद्रा की रहने वाली 13 वर्षीय बेटी ने गुल्लक तोडकर दान की शिवलिंग के लिए 5100 सौ रुपए

रिपोर्टर परमेश्वर यादव
बेमेतरा जिले के ग्राम रौद्रा के रहने वाले राकेश साहू की 13 वर्षीय बेटी विद्या साहू ने अपने पॉकेट मनी से एक एक रुपया गुल्लक में इकट्ठा कर रखी थी। उसमें इकट्ठा हुए पांच हजार एक सौ रुपए को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में हो रहे जगत गुरु शंकराचार्य महाराज के द्वारा हो रहे शिव महापुराण एवं सवा लाख शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर गुरु जी से मिल के विद्या साहू ने पांच हजार एक सौ रुपए एक शिवलिंग के लिए दान दिया।वही शंकराचार्य जी ने विद्या साहू को उसके इस नेक कार्य के लिए आशीर्वाद दिया और उसकी आस्था की सराहना की। इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि सलधा के सवा लाख शिवलिंग में एक एक शिवलिंग के लिए सभी भक्तजनों को भी यथाशक्ति सहयोग देकर इस पुण्य कार्य में शामिल होना चाहिए।