महादेवा शिव मंदिर मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उमड़ी भक्तो की भीड़

रिपोर्टर – कृष्णा हरपाल
बागबाहरा – महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुबह से शिव मंदिरो का रुख किया।
स्वयं भू बिजेश्वर नाथ महादेव मंदिर महादेवा मे भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली ।
श्रद्धालुओ ने क्रमबद्ध तरीके से लाइन मे लगकर भगवान शिव का दर्शन पूजन किया।भक्तो ने दूध,बेलपत्र, चावल श्रीफल अर्पित कर दूध से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया ।
महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने बारी बारी से मंदिर मे प्रवेश कर अपनी मनोकामनाएं भोलेनाथ से मांगी।
इस दौरान कोमाखान पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गये।
मंदिर परिसर मे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़ा । बागबाहरा क्षेत्र के अन्य शिवालयों मे भी भारी भीड़ उमड़ी घंटे – घड़ियालों व शंखो की ध्वनियों के बीच बाबा भोलेनाथ के जय घोष से मंदिर परिसरों का माहौल भक्तिमय हो गया ।
महाशिवरात्रि की पावन अवसर पर शिव भक्तो द्वारा जगह-जगह महाप्रशादी का आयोजन भी किया गया था ।