दबंग बेखौफ भूमाफिया,दबँगाई से अवैध कालोनी काटी जा रही है

रिपोर्ट-राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के ग्राम विहाड़िया मे जगदीश पवार एवम पुत्र सोनू पंवार और पार्टनर रामनिवास गोयल द्वारा दबँगाई से कालोनी काटने का कार्य किया जा रहा है, जबकि इंदौर शहर मे बिना टी एन सी पी के कालोनी काटने पर रोक लगी होने के वावजूद भोले, भाले लोगों को ठगा जा रहा है, यहां अवैध कालोनीओं मे प्लाट लेने वाले को भी पैसे लेकर भी प्लाट नहीं दिए गए है, जगदीश पंवार द्वारा पहले भी एक ही प्लाट कईं लोगों को देकर लोगों की जिंदगी खराब कर चूका है, जगदीश पंवार की दबँगाई के आगे एक वकील को भी झुकना पड़ा था,इसके अलावा इसके द्वारा अन्य कालोनीयों मे बिके हुए प्लाट भी दुबारा बेंच मारता है,जब अन्य प्लाट मालिक को पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, इसके बाद फरियादि को ही ऐसे दबँगो के सामने झुकना पड़ता है, क्या ऐसे भू माफिया को प्रशासनिक अधिकारीयों की नजरें नहीं देख पा रही है , तभी तो यह दबँग भू माफिया इस प्रकार प्रशासन की नाक के नीचे, प्लाट बेंच रहा है, और परेशान होता है एक आम नागरिक