डॉ उदित राज को जेड सुरक्षा मिले- श्रीमती चौहान

रिपोर्टर, वल्लभ लखेश्री.
श्रीमती शांति चौहान प्रदेश महासचिव महिला विंग ऑल इंडिया परीसंघ डोमा, राजस्थान ने देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को पत्र लिख करके डॉक्टर उदित राज पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडियापरिसंघ, राष्ट्रीय प्रवक्ता नेशनल कांग्रेस पार्टी को अपराधिक प्रवृत्ति के समाज, देश एवं सविधान विरोधी ताकतों द्वारा निरतार जान से मारने की धमकी दी गई है। गौरतलब यह है कि पूर्व में डॉ राज को इस प्रकार की हमले की संभावना को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा विशेष सुरक्षा प्रदान की गई थी। लेकिनराजनैतिक द्वेष के चलते लंबे समय से उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा पूर्ण रूप से हटा दी गई है।
डॉ उदित राज जी को मिल रही, धमकियां पर उनके स्वयं द्वारा खतरे को भाप कर असामाजिक तत्वों के प्रति दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
डॉ उदित बहुजन समाज का देश में बहुत बड़ा चेहरा है। जो लंबे समय से निरंतर संविधान और बहुजन समाज के हक और अधिकारों के लिएरोड़ों पर संघर्ष करते आ रहे हैं।
प्रजातंत्र में राजनीतिक विचारधारा और मतभेद राजनेताओं में स्वाभाविक है। लेकिन बदले की भावना से उनके जान एवं संपत्ति को क्षति पहुंचाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है। दूसरी राष्ट्रीय स्तर के जन नायकों की जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।