महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गंधर्वपुरी में बाबा विश्वनाथ महादेव की भव्य शिव बारात।

रिपोर्टर गब्बर कुमार
गंधर्वपुरी :- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा विश्वनाथ महादेव की भव्य शिव बारात निकाली गई, राजा गंधर्वसेन मंदिर से निकली भव्य शिव बारात का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, बारात में राजाधिराज बाबा विश्वनाथ महादेव पालकी में सवार होकर, प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले गांव के सभी युवा बुजुर्ग महिलाएं भी साथ थे युवा डीजे और ढोल पर थिरकते हुए भव्य बारात में आनंद ले रहे थे,भजन मंडली भजन गा रही थी, शिव मंदिर से निकली बारात जैसे ही मां भुवनेश्वरी मंदिर पहुंची भक्तजनों ने हर हर महादेव के जयघोष लगाए वही मंदिर के पुजारी ने महादेव की आरती उतार कर एवं फरियाली प्रसाद वितरण कर बारात का स्वागत किया उसके पश्चात पालकी नगर के बस स्टैंड पर पहुंची जहां भव्य स्वागत हुआ नगर में जगह जगह महिलाओं ने अपने घरों के सामने महादेव की बारात का पूजन किया, साथ ही नगर में हो रही 7 दिवसीय भागवत कथा का भी समापन हुआ कथा वाचक पंडित भरत भट्ट भी शिव बारात में सम्मिलित हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिव बारात पुनः शिव मंदिर प्रांगण पहुंची जहां आरती उतार कर महाप्रसादी का वितरण किया वही राजा गंधर्वसेन मंदिर स्थित बाबा विश्वनाथ महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया..!!